एनसीएल के जमीन में अवैध निर्माण कर धड़ले से जारी है एनसीएल विभाग के द्वारा कोई करवाई नहीं किया जाता
निष्पक्ष जान अवलोकन ! सोनू वर्मा! सिंगरौली/ जयंत / एनसीएल दुधीचुआ परियोजना के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 20 के पिपरा लाल क्षेत्र में एनसीएल एन सी एल दुधीचुआ परियोजना की खाली परी जमीन पर अवैध रूप से लगातार अतिक्रमण जारी है। जिसको लेकर पिपरा लाल क्षेत्र के रहवासियों ने एनसीएल दुधीचुआ परियोजना सहित नगर निगम को लिखित शिकायत दिया था शिकायत के बाद दुधीचुआ परियोजना के सुरक्षा विभाग ने खाना पूर्ति करने के लिए काम को 1 दिन बंद कराया था। स्थानीय रहवासियों से मिली जानकारी के अनुसार सिक्योरिटी विभाग के द्वारा एक दिन जब काम बंद कराया गया था उसके बाद अवैध निर्माण करने वाले व्यक्ति के साथ सुरक्षा विभाग ने लाखों रुपए लेनदेन किया गया है। उसके बाद से अवैध निर्माण कार्य कर रहे व्यक्ति के द्वारा लगातार बोला जा रहा है कि हमें सुरक्षा विभाग से परमिशन मिली है इसलिए हम अवैध निर्माण कर रहे हैं जिसको जो करना हो सुरक्षा विभाग के पास जाकर बात करें। जनहित सुविधाओं को लेकर जमीन को खाली रखा गया था स्थानीय रहवासियों ने बताया। वार्ड क्रमांक 20 पिपरा लाल क्षेत्र के रहवासियों ने बताया कि जिस जगह पर अवैध निर्माण चल रहा है उस जगह को हम सभी गांव वासियों ने खाली रखा हुआ था ताकि यहां पर जनहित के कार्य कराए जा सके जिसमें सामुदायिक भवन स्वास्थ्य केंद्र सुलभ शौचालय खेल ग्राउंड सहित अन्य चीजों को यहां पर बनवाया जाएगा लेकिन बाहर से आए व्यक्ति के द्वारा लगातार इस जगह पर अवैध निर्माण किया जा रहा है हम लोगों के द्वारा शिकायत भी किया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।