जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन एवं एडीजी टेलीकॉम भारत सरकार अरुण कुमार वर्मा की उपस्थिति में भारत सरकार संचार मंत्रालय दूरसंचार विभाग के अधिकारियों के साथ इंटरनेट कनेक्टिविटी के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई
निष्पक्ष जन अवलोकन। शिवसंपत करवरिया।
चित्रकूट।बैठक में एडीजी टेलीकॉम भारत सरकार अरुण कुमार वर्मा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 22 मार्च 2023 को सीबीयूडी मोबाइल ऐप लॉन्च किया है इस ऐप को सभी अधिकारी डाउनलोड अवश्य करें, जिसमें भारत सरकार टेलीकॉम के निर्देश पर नेटवर्क की समस्या दूर करने के उद्देश्य से आज यह बैठक चित्रकूट में की जा रही है पूरे भारत में 112 आकांक्षी जनपद है उसमें इंटरनेट की क्या समस्या है उसका कैसे निस्तारण कराया जाए इस संबंध में फीडबैक लिया जा रहा है उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जो ब्रांड बैंड़ आदि इंटरनेट सुविधा आपके कार्यालयों पर स्थापित है उनका प्रयोग अवश्य करें इंटरनेट सुविधा भारत के सभी ग्राम पंचायत पर लागू किया जा रहा है उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा नई-नई तकनीकी अपनाई जा रही है डिजिटल भारत के अंतर्गत महाकुंभ 2025 प्रयागराज को भी डिजिटल किया गया है जहां पर हर क्षेत्र में टावर भी लगाए गए हैं उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग,जल संस्थान व जल निगम से कहा कि आप लोग जो सड़कों के कार्य व पाइपलाइन आदि क्षेत्रों में डलवाते हैं तो संबंधित ठेकेदारों को निर्देश जारी करें कि दूरसंचार विभाग से संपर्क करके ही कार्यों को करें ताकि दूरसंचार की केवल नष्ट ना हो सके क्योंकि अगर वायर नष्ट होगी तो उसमें जुर्माना की भी व्यवस्था है खंड विकास अधिकारियों से कहा कि जहां पर आपके क्षेत्र में स्मार्ट बोर्ड लगे है तो देख ले की किस कंपनी का नेटवर्क वहां पर कवर करता है उन्होंने एसेट ओनर यूजर लेवल स्टेट एडमिन स्टेट जिला एडमिन स्टेट तहसील एडमिन डैशबोर्ड लागिन प्रक्रिया फॉलो इन सीबीयूडी एप इमरजेंसी इंक्वायरी शेड्यूल समय मैप नॉर्मल इंक्वारी गूगल मैप ईमेल एसएमएस नोटिफिकेशन इंक्वारी स्टेटस क्लिक टू कॉल इंक्वायरी विवरण स्टेट मॉडल एजेंसी नोडल जिला तहसील ग्राम नोडल आदि के बारे में भी जानकारी दी गई। उन्होंने कहा यह ऐप अभी जनपद चित्रकूट में बहुत कम विभागों ने यूज किया है सभी विभाग इस ऐप को डाउनलोड करके लागू करके डिजिटल प्रक्रिया को अपनाए। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से फीडबैक ने की किन-किन गांव में किस कंपनी का नेटवर्क है या नहीं रहता है उसकी सूचना उपलब्ध कारण ताकि वहां पर व्यवस्था कराई जा सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा साहू, मानिकपुर मोहम्मद जसीम, मऊ सौरभ यादव, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग संतोष कुमार, विद्युत दीपक सिंह, जल संस्थान डीके सत्संगी, एआईजी स्टांप श्याम सुंदर, सहायक डायरेक्टर डिपार्टमेंट कम्युनिकेशन रवि कुमार, रिलायंस आर ओ डब्ल्यू बृजेश पटेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।