शांति भंग में चार पाबन्द
निष्पक्ष जन अवलोकन।
नितिन दीक्षित।
इटावा/भरथना। कोतवाली पुलिस ने चार लोगों को आपस में वाद विवाद करने पर शान्ति भंग में पाबन्द कर मा० न्यायालय भेजा. थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बा के मोहल्ला राजागंज निवासी दिपांशू, विनोद कुमार तथा कस्बे के गाँव कुंअरा निवासी रवि खान, अनुरूद्ध को आपस में वाद विवाद करने पर शांति भंग में पाबंद कर मा० न्यायालय भेजा गया है।.