क्रिसमस दिवस की पूर्व संध्या पर एस बी टी के छात्रों ने मनाया ईसा मसीह का जन्म दिवस

क्रिसमस दिवस की पूर्व संध्या पर एस बी टी के छात्रों ने मनाया ईसा मसीह का जन्म दिवस

निष्पक्ष जन अवलोकन।

रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।

गौरी बाजार, देवरिया। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित एस बी टी पब्लिक स्कूल विशुनपुरा बखरा में क्रिसमस दिवस बड़े हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। क्रिसमस दिवस (25 दिसंबर) की पूर्व संध्या पर नर्सरी,एल के जी व यू के जी के छात्रों ने खूब जमकर जश्न मनाया तथा ईसा मसीह के जन्मदिवस के उपलक्ष में सांता क्लॉज के ड्रेस में घूम घूम कर सभी को चाकलेट व गिफ्ट दिया। विद्यालय के चेयरमैन श्री एम एन त्रिपाठी ने सभी को क्रिसमस दिवस की शुभकामना दी। आगे उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति सभी धर्मों को एक समान महत्व देती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य दिवाकर पाण्डेय ने छात्रों को संबोधित किया तथा क्रिसमस दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के मुख्य समन्वयक अंबरीश त्रिपाठी, प्रशासक अबू दानिश व सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, बच्चे तथा अन्य शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।