ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबकर ट्रैक्टर चालक की हुई मौत

ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबकर ट्रैक्टर चालक की हुई मौत

निष्पक्ष जन अवलोकन। 

नितिन दीक्षित।

इटावा/भरथना। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बनामई की पुलिया पर बीते रविवार की रात उस समय हडकम्प मच गया जब एक ट्रैक्टर चालक ट्रोली पलटने से उसके नीचे दब गया. ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची भरथना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार अवनीश पुत्र गुरुदयाल उम्र लगभग 23वर्ष निवासी नगला विशुन, बलरई क्षेत्र के गाँव बनामई में सड़क निर्माण के कार्य में अपने ट्रैक्टर के साथ कार्य करता था. बीते रविवार की रात कुछ सामान लेने के लिए कहीं जा रहा था।. तभी पुलिया के पास ट्रैक्टर ट्राली असंतुलित होकर पलट गई. जिससे ट्रैक्टर चालक ट्रोली के नीचे दब गया. मौके पर ही ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी. सूचना के बाद मृतक के पिता मौके पर पहुंचे जिसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। . 

सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।.