पांच दिवसीय जिज्ञासा पर्व-4 का भव्य शुभारंभ
निष्पक्ष जन अवलोकन ।
रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।
रूद्रपुर, देवरिया । क्षेत्र के नरायनपुर में स्थित इंदिरा पब्लिक स्कूल में सोमवार को पाँच दिवसीय जिज्ञासा पर्व-4 का उद्घाटन भव्य समारोह के साथ किया गया । विद्यालय के प्रबंधक शिवानन्द विश्वकर्मा ने दीप प्रज्वलित कर खेल का शुभारम्भ किया। प्रतियोगिता के पहले दिन ऑल ग्रुप कैप्टन हेड नंदनी गिरी द्वारा मसाल फ्लैग मार्च के साथ प्रतियोगिता शुरू हुई ।
जिसमें कबड्डी, घोड़ा रेस, बोट रेस कराया गया । कबड्डी प्रतियोगिता बालक वर्ग में अजीत कुमार की टीम विजेता बनी । वहीं कबड्डी बालिका वर्ग में आँचल की टीम, घोड़ा रेस में गुलसन की टीम तथा बोट रेस में उत्तम राव की टीम विजेता घोषित हुई। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य रामेश्वर विश्वकर्मा ने बताया कि मंगलवार को बैडमिंटन, ऑक्टोपस रेस, मंकी रेस, चैस तथा कैरम की प्रतियोगिताएं करायी जाएंगी ।
इस दौरान रागिनी राव, निशा सिंह, समीक्षा पांडेय, पूनम, निशा यादव, मानवेन्द्र कुमार गुप्ता, नंदनी गिरी, स्नेहा पासवान, अर्चना प्रजापति, अनन्या साहनी, कृतिका सिंह, कारन सिंह, शिवम यादव, उत्तम राव, अनन्या रॉय, नीरज खरवार, कृष्णा गुप्ता, खुशी चौधरी, रंजीत निषाद, अंकिता मिश्रा, आंशिक मिश्रा, शिवानी साहनी सहित विद्यालय के सभी शिक्षक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।