क्रांतिकारी पत्रकार परिषद की बैठक संगठन विस्तार को लेकर हुई संपन्न

क्रांतिकारी पत्रकार परिषद की बैठक संगठन विस्तार को लेकर हुई संपन्न

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रताप तिवारी। क्रांतिकारी पत्रकार परिषद की बैठक संगठन विस्तार को लेकर हुई संपन्न हरगांव सीतापुर-- क्रांतिकारी पत्रकार परिषद भारत की सीतापुर इकाई की एक आवश्यक बैठक हरगांव नगर पंचायत के पौराणिक सूर्यकुंड तीर्थ पर संपन्न हुई। जिसमें सभी सदस्यों से संगठन के विस्तार को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए अधिक से अधिक पत्रकारों को संगठन से जोडने की अपील की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा हरगांव के पौराणिक सूर्यकुंड तीर्थ के बाबा गौरीशंकर दरबार के परिसर में क्रांतिकारी पत्रकार परिषद भारत की सीतापुर ईकाई की एक आवश्यक बैठक सीतापुर प्रभारी क्रांतिकारी प्रताप तिवारी सुमन की अध्यक्षता में संगठन के विस्तार को लेकर आयोजित बैठक में चर्चा की गई।उपस्थित सदस्यों से संगठन के विस्तार को लेकर अधिक से अधिक पत्रकारों को संगठन से जोड़कर शक्ति शाली बनाए जाने की अपील की गई। आगामी बैठक हेतु रविवार 29/12/24 की तारीख मुकर्रर की गई। सभी सदस्यों को संगठन हेतु दस दस सदस्य बना कर देने पर भी जोर दिया गया।इस अवसर पर क्रांतिकारी पत्रकार अर्पित कुमार त्रिवेदी रवि शुक्ला,आरिफ खान,असलम सिद्दीकी, नए सदस्य आशिफ खां,मौजूद रहे।