वुडवर्ड में वार्षिक मेले का आयोजन

वुडवर्ड में वार्षिक मेले का आयोजन

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही।.....

शिक्षा मानव को स्नेह, त्याग, दया, करुणा, आदि मानवता के जिन गुणों को सिखाते हुए जीवन के लक्ष्य की ओर अग्रसर करती हो। उन्हीं गुजों के साथ – साथ स्वावलंबी होने के गुणों का भी विकास करती है। यही स्वावलंबी गुणी बालक भविष्य मे मुश्किल से – का सामना करते है। और समाज का सफल नेतृत्व करते हैं। इसी उद्‌देश्य को ध्यान मे रखते हुए 22 दिसम्बर दिन रविवार को क्रिसमस दिवस के शुभ अवसर पर भदोही नगर स्थित वुडवर्ड पब्लिक स्कूल में वार्षिक मेले का आयोजन किया गया । मेले में 100 से अधिक दुकाने लगी थी जिसमे छात्र और अध्यापक बढ़ चढ़कर भाग लिया। खाने के स्टालो मे चाट, गोलगप्पे, बर्गर, पिज्जा, आलू टिक्की, विरयानी, कोल्ड कॉफी आदि के साथ खेलो के स्टाल में मटकी फोड़, गनफायर, बाल थ्रो, म्यूजिक शो, के साथ मिक्की माऊस और झूलो ले साथ विशाल संख्या में स्टाल लगे हुए थे जहाँ जनपद के सभी नागरिक भारी से भारी मात्रा में "सपरिवार आकर मेले का आनन्द लिया। मेले में उपस्थित मेहमानो ने बच्चो की तम्मयता तथा काम के प्रति उत्तरदायित्व को देख कर विद्यालय प्रबन्धन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से निश्चित रूप से बच्चो मे दायित्त्व के गुणो का विकास होता है जो वह कम उम्र मे ही परिवारिक जिम्मेदारी को समझने लगते है। मेले मे संवाददाता साक्षात्कार के दौरान माननीय प्रबन्धक जी एवं माननीया प्रधानचर्या महोदया ने युगल रूप से बताया कि विद्यालय मे इस प्रकार के कार्यक्रम सदैव सम्पादित होते रहते है। जिससे बच्चों मे शिक्षा, और संस्कार के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का बोध होता रहे |