मजदूर की साइकिल हुई चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद
निष्पक्ष जन अवलोकन।
नितिन दीक्षित।
इटावा/भरथना:। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सुजीपुरा निवासी विपिन कुमार पुत्र मोहर सिंह ने कस्बा चौकी प्रभारी समसुल हसन को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मैं कस्बा के मोहल्ला मोतीगंज में एक दुकान पर काम करता हूँ बीते शनिवार को दोपहर लगभग सवा बारह बजे मोहल्ला मोतीगंज में मालिक के घर साइकिल से टिफिन लेने गया था।. और मेने अपने साइकिल मालिक के घर के बाहर खड़ी कर दी थी।. तभी मेरी साइकिल किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई. उक्त चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. प्रार्थना पत्र मिलने के बाद भरथना पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है।