तीन नामजदों ने युवक के साथ की मारपीट, एनसीआर दर्ज
निष्पक्ष जन अवलोकन।
नितिन दीक्षित।
इटावा/भरथना। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत घर के दरबाजे पर बैठे पीड़ित को तीन नामजदों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी. बीच बचाव करने आई माँ के साथ भी उक्त नामजदों ने मारपीट कर दी. उक्त नामजदों के खिलाफ पीड़ित ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है।. कस्बा के मोहल्ला आदर्श नगर के सुरेन्द्र सिंह पुत्र बुधु सिंह ने बाजपेई नगर के मुन्ना लाल, विकास उर्फ़ वीरू , अंकित कुमार पर आरोप लगाया है कि बीते 9 दिसम्बर को मैं अपने दरबाजे पर बैठा था।. मुन्ना लाल शराब के नशे में सौदा लेने पास की दुकान पर आया जो शराब पीकर गाली गलौज कर रहा था. जब मैंने उसे मना किया तो मेरे साथ गाली गलौज मारपीट करने लगा।. जब मेरी माँ बचाने आई तो उसके साथ भी मुन्ना लाल समेत तीनों नामजदों ने मारपीट कर दी. पीड़ित की तहरीर पर थाना पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।.