पति से तंग आकर महिला ने लगाईं न्याय की गुहार
निष्पक्ष जन अवलोकन।
नितिन दीक्षित ।
इटावा/भरथना। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गंगोरा बझेरा निवासी किरण देवी ने स्थानीय थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया है कि पिछले दो सालों से मेरा पति बहुत परेशान कर रहा है. दिन रात शराब पीता है और सट्टेबाजी करता है। . जब मैं उन्हें रोकती हूँ तो मेरा पति मेरे साथ मारपीट करते हुए खाने में जहर मिलाकर मुझे व मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी देता है. साथ ही मुझे भी कहीं काम करने जाने से रोकता है। .
पीडिता ने जानकारी देते हुए बताया है कि मेरा पति बीते 10 दिनों से शराब पीकर घूम रहा है तथा अपना फ़ोन भी स्विच ऑफ किये हुए है. मेरे घर में खाने के लियुए अनाज भी नहीं है. मुझे बच्चों की फीस भी जमा करनी है। पीडिता ने स्थानीय थाना पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाईं है। .