विकास खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगता का हुआ आयोजन
निष्पक्ष जन अवलोकन।
नितिन दीक्षित।
इटावा/भरथना। विकास खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगता का आयोजन जीवन ज्योति इंटर कॉलेज के द्वारा कराया गया। . जिसमे दौड़, ऊंची कूद, लम्बी कूद व बालीबाल प्रतियोगता, कुश्ती का आयोजन हुआ. जिसमे मुख्य अतिथि क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी भरथना अतुल कुमार के द्वारा शुभारम्भ किया गया. जिसमे 100मीटर दौड़ में विद्या व सत्यपाल सिंह विजेता रहे। . ऊंची कूद में सोमू तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही लम्बी कूद में अचिन बाबू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. बालीबाल में बालक वर्ग विजेता रही कृष्णा क्लव उपविजेता रही। . वहीँ कबड्डी के सबजूनियर में बिरारी विजेता व राधे राधे टीम उपविजेता रही. कुश्ती के जूनियर वर्ग में 50किलोग्राम वर्ग के अरुणसिंह गौर बनामई रहे। .
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सुरेश चन्द्र यदाव, व्यवस्थापक आशीष दुब, आनंद ठाकुर, पवन कुमार, संचालन सोमू तिवारी ने किया। .