आदर्श नगर पंचायत फतेहपुर का सराहनी काम देख उपजिलाधिकारी राजेश विश्वकर्मा ने की कर्मचारियों की तारीफ
निष्पक्ष जन अवलोनक। फैसल सिद्दीकी।
फतेहपुर बाराबंकी। आदर्श नगर पंचायत फतेहपुर के कर्मचारियों द्वारा कस्बे का वेस्ट मटेरियल इकठ्ठा कर उसे तहसील प्रांगण मे स्थिति पार्क का सौंदयीकरण आदर्श नगर पंचायत फतेहपुर के कर्मचारियो द्वारा किया गया। जिसमे कस्बे से इकठ्ठा किए गए पुराने टायर,पुरानी कुर्सी,पुराने ड्रम,पुराने गमले,पुरानी प्लास्टिक बोतले,वा अन्य कभी इस्तेमाल ना करने वाली वेस्ट चीजों को कर्मचारियों द्वारा कार्य मे लाया गया। वही पार्क का ये सौंदीयकरण देख उपजिलाधिकारी राजेश विश्वकर्मा ने कर्मचारियो को दि शाबाशी और इसीलिए तरह काम करने के लिए सलाह दि और की तारीफ।