सड़क दुर्घटना में अधेड़ की हुई थी मौत, मामला दर्ज
निष्पक्ष जन अवलोकन।
नितिन दीक्षित।
इटावा/भरथना। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बीते 18 अक्टूबर की देर रात एक अज्ञात पिकअप की टक्कर से घायल हुए अधेढ़ की आगरा में उपचार के दौरान मौत हो गयी थी. भरथना बकेवर मार्ग पर देर रात एक अज्ञात पिकअप ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया था। . घायल की पहचान रवि शंकर पाण्डे पुत्र त्रिभुवन नाथ पाण्डेय उम्र लगभग (45 वर्ष) निवासी ग्राम काठमऊ के रूप में हुयी थी. दुर्घटना में घायल हुए रवि शंकर पाण्डे ने आगरा के एक अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था.जिसके बाद थाना पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। .
उक्त घटना के सम्बन्ध में मृतक के पुत्र अमन पांडे स्थानीय थाना पुलिस को उक्त घटना के सम्बन्ध में लिखित तहरीर देते हुए घटना के बारे में विस्तार से बताया जिसके बाद घटना क्रम के लगभग दो माह बीत जाने के बाद मृतक के पुत्र की तहरीर पर भरथना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी। .