दरवाजे पर बैठे युवक के साथ महिला समेत चार ने की मारपीट, मामला दर्ज

दरवाजे पर बैठे युवक के साथ महिला समेत चार ने की मारपीट, मामला दर्ज

निष्पक्ष जन अवलोकन । 

नितिन दीक्षित। 

इटावा / भरथना।  थाना क्षेत्र के गाँव नगरिया यादवान में घर के दरबाजे पर बैठे पीड़ित को गाँव के ही एक महिला सहित चार लोगों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर घायल किया. पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया. थाना क्षेत्र के गाँव नगरिया यादवान के धर्मवीर सिंह पुत्र जनवेद सिंह ने अपने ही गाँव के जीतेन्द्र सिंह, रामदास, भानुप्रताप, तेजश्री पर आरोप लगाया है कि बीते 11 नवम्बर को रात आठ बजे मैं अपने घर के दरवाजे पर बैठा था।  नामजद एकराय होकर घर पर आये और गाली गलौज करते हुए।. लाठी डंडों से मेरे ऊपर हमला कर मुझे घायल कर दिया. पीड़ित की तहरीर पर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। .