ट्रैन की चपेट में आने से किसान की हुई मौत

ट्रैन की चपेट में आने से किसान की हुई मौत

निष्पक्ष जन अवलोकन 

नितिन दीक्षित

इटावा/भरथना: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत यादव नगर ओवर ब्रिज के समीप एक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। घटना तड़के सुबह लगभग साढ़े 4 बजे की है। जब किसान रेलवे ट्रैक पार करके इटावा कन्नौज हाईवे की तरफ जा रहा था तभी अप लाइन पर आ रही तेज रफ्तार अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से पोल संख्या 1137/17 के समीप किसान की दर्दनाक मौत हो गई। 

घटना के बाद गुजरी अन्य ट्रेन के परिचालक द्वारा स्टेशन मास्टर को सूचना दी गई । जिसके बाद मौके पर पहुंचे आरपीएफ के जवानों द्वारा शव को अपने कब्जे में लिया गया। सूचना मिलते मृतक के परिजन भी चीख पुकार करते हुए मौके पर पहुंच गए। 

मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों द्वारा मृतक की शिनाख्त राज कुमार पुत्र तेज सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी नगला जयलाल भोली के रूप में की गई। मृतक किसान रेलवे ट्रैक पार करके दूसरी तरफ जा रहा था तभी तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया। 

मृतक किसान अपने परिवार का खेती किसानी करके भरण पोषण करता था। उक्त घटना के बाद मृतक की पत्नी मिथलेश बेसुध अवस्था में है। साथ ही मृतक के तमाम परिवारीजनों का रो रो कर बुरा हाल है । मृतक किसान के 24 वर्षीय पुत्र सोनू, माधव 20 वर्ष , अनिल 17 वर्ष का उक्त हदय विदारक घटना से  रो रो कर बुरा हाल है। 

उक्त घटना के रेलवे पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।