पुलिस अधीक्षक ने दो थानों का किया औचक निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक ने दो थानों का किया औचक निरीक्षण

निष्पक्ष जन अवलोकन। 

नितिन दीक्षित।

इटावा। जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा थाना बकेवर एवं थाना भरथना का औचक निरीक्षण किया गया. जिसमे  संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। बीते शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार द्वारा थाना बकेवर एवं थाना भरथना का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी कार्यालय, थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी आवास, भोजनालय सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं का निरीक्षण कर संबंधित प्रभारी से समस्याओं के बारे में जानकारी कर उनके त्वरित निस्तारण तथा अभिलेखों के सुव्यवस्थित रखरखाव एवं थाना परिसर की साफ सफाई व सौंदर्यीकरण हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही शिकायतकर्ताओं की समस्या को प्रमुखतः से सुनने व समय से उसका समाधान करने हेतु भी निर्देश दिए गए।.