अज्ञात कारणों के चलते टूटी ट्रेन की पटरी, ट्रेने हुई प्रभावित

अज्ञात कारणों के चलते टूटी ट्रेन की पटरी, ट्रेने हुई प्रभावित

निष्पक्ष जन अवलोकन । 

नितिन दीक्षित । 

इटावा/भरथना।  कस्वे के अंतर्गत दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर अज्ञात कारणों के चलते मेन लाइन की पटरी टूट गई. जिसके बाद काफी ट्रेने प्रभावित हुयी. दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक की मेन डाउन लाइन पर रेल की पटरी टूट गयी. जिसके चलते तमाम छोटी बड़ी ट्रेने प्रभावित हुयी। . बीते शनिवार की सुबह करीब साढ़े तीन बजे भरथना साम्हों के बीच अद्धा मंदिर के समीप पोल संख्या 1135/18 मेन डाउन लाइन की पटरी टूट गई. जिससे पटरी में गेप आ गया। . 


पटरी का जॉइंट खुलने से पटरी में 40 से 50 मिलीमीटर तक का गेप आ गया. जिसकी वजह से ऊंचाहार एक्सप्रेस को लगभग एक घंटे तक डाउन मेन लाइन पर रोकना पड़ा वही पीछे से आई ब्रह्मपुत्र को भी डाउन लूप लाइन पर रोकना पड़ा. साथ ही श्रम शक्ति एक्सप्रेस को भी कुछ देर रुक कर जाना पड़ा। जिसके बाद काशन लगाकर 20 किलोमीटर की रफ़्तार से गाड़ियां निकाली गयी. मेन लाइन पर ऊंचाहार एक्सप्रेस होने से काफी गाड़ियां प्रभावित हुई। . 


ट्रेन की पटरी टूटी होने की जानकारी तडके सुबह पौने चार बजे होने के बाद पटरी की तत्कालिक मरम्मत कर सुबह लगभग साढ़े चार बजे से काशन लगाकर ट्रेनों को उनके गंतव्य की और रवाना किया गया। . साथ ही बीते शनिवार को पूरे दिन मरम्मत कार्य होने के बाद देर शाम पांच बजे रेल मार्ग को पूरी तरह से दुरुस्त कर दिया गया. जिसके बाद ट्रेनों का संचालन सुचारू रूप से जारी है। .