रोजगार मेला में छात्रों को मिली कैम्पस प्लेसमेंट की जानकारी
निष्पक्ष जन अवलोकन।
नितिन दीक्षित।
इटावा/भरथना। कस्बे के अंतर्गत बीते शनिवार को दो अलग अलग कॉलेजों में रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमे जिला सेवायोजन के तत्वाधान में छात्रों को समझाया गया कि उन्हें कब और कैसे किस क्षेत्र में आगे बढ़ना है. साथ ही रोजगार मेले में आये काउंसलरो द्वारा सभी छात्र छात्राओं को उनके सवालों के जवाब भी दिए गए. कस्बे के मोहल्ला ब्रजराज नगर में संचालित रणवीर नीलम महाविद्यालय में करियर काउंसलिंग का आयोजन हुआ साथ ही कस्बे के आजाद रोड स्थित आर्य श्यामा बालिका इंटर कॉलेज में काउंसलिंग सम्पन्न हुयी।. अफसर आसिफ खान जिला सेवायोजन कार्यालय और दीपक सिंह काउंसलर ने संगम पोर्टल पर छात्रों का पंजीयन कराया. साथ ही इसी दौरान छात्रों को प्लेसमेंट की जानकारी भी दी गयी. वायुसेना के आफीसर अशोक कुमार ने छात्र छात्राओं को वायुसेना में भर्ती प्रक्रिया को समझाया. जिसमे अग्निपथ योजना के बारे में भी समझाया गया है.
इस दौरान रणवीर नीलम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.गिरीश चंद्र गुप्ता, आर्य श्यामा बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य सुलक्षणा यादव, अफसर आसिफ खान सेवायोजन कार्यालय एडमिन अफसर, संजय चौबे, काउंसलर दीपक सिंह, आदि के साथ सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं शामिल रहे।.