पुलिस मुठभेड़ में 3 अंतर्जनपदीय शातिर लुटेरे गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

पुलिस मुठभेड़ में 3 अंतर्जनपदीय शातिर लुटेरे गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

निष्पक्ष जन अवलोकन। 

नितिन दीक्षित। 

इटावा। जनपद में लेखपाल से लूट की घटना कारित करने वाले 03 शातिर लुटेरों को इटावा पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार किया गया. बीते 4 दिसम्बर को राजेश कुमार (लेखपाल) पुत्र लज्जाराम निवासी जयभारत कॉलोनी पक्का बाग थाना सिविल लाइन ने थाना जसवन्तनगर में लिखित तहरीर देते हुए बताया था कि बीते 3 दिसम्बर को समय करीब शाम 07.00 बजे जीतेश पेट्रोल पम्प के पास उसकी मोटर साइकिल में कुछ खराबी हो जाने के कारण वह उसे ठीक कर रहा था इसी दौरान 03 अज्ञात व्यक्ति स्प्लेण्डर मोटर साइकिल से आये तथा उससे उसकी मोटर साइकिल, मोबाइल एवं अन्य सरकारी दस्तावेज छीनकर भाग गये । पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना जसवन्तनगर पुलिस ने तत्काल ही एक अभियोग पंजीकृत करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी. 

जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम मे बीते सात व आठ दिसम्बर की रात्रि मे थाना जसवंतनगर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम धनुआ के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी, इसी दौरान तीन मोटर साइकिल तेजी से आती हुयी दिखायी दी । पुलिस टीम द्वारा मोटर साइकिलों को रोकने का प्रयास किया गया तो मोटर साइकिल सवार मुड़कर वापस भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा उक्त मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों का पीछा किया गया एवं जरिये दूरभाष द्वितीय पुलिस टीम को सूचना दी गयी । मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा स्वयं को दोनों ओर से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किये गये जिसकी एक गोली प्रभारी निरीक्षक थाना जसवन्तनगर की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी, जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्म रक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी तो एक गोली अभियुक्त राजा उर्फ राजकमल के बाँये पैर में लगी । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त राजा उर्फ राजकमल को (घायल अवस्था में), तथा अभियुक्त प्रवल प्रताप एवं अभिजीत उर्फ अभि को धनुआ जाने वाले रास्ते पर मदनपुरा मोड़ के पास से सुबह लगभग तीन बजे रात में गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा नाम-पता पूछते हुये तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 02 अवैध तमंचे 315 बोर, 02 खोखा कारतूस, 02 जिंदा कारतूस 315 बोर व 03 मोटरसाइकिल, 01 मोबाइल, 01 थैला (जिसमें सरकारी कागजात) बरामद किये गये. पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर उन्होंने 03 घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया । जिसमे जनपद मैनपुरी में एक लूट की घटना व जनपद इटावा में दो लूट की घटना शामिल है. लूट की घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल स्प्लेण्डर को 207 एमवीएक्ट के तहत सीज किया गया ।
गिरफ्तार किये गए तीनो अभियुक्त राजा उर्फ राजकमल पुत्र श्रीचन्द्र हाल निवासी गडिया चौराहा मूल निवासी गांव नगला सूरत थाना करहल जनपद मैनपुरी उम्र 19 वर्ष ,प्रबल प्रताप पुत्र यशपाल सिंह निवासी गडिया चौराहा थाना करहल जनपद मैनपुरी उम्र 20 वर्ष तथा अभिजीत उर्फ अभि पुत्र रूप सिंह निवासी ग्राम अतिगुल्ला असरोही थाना करहल जनपद मैनपुरी उम्र 21 वर्ष हैं। 

गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों के पास से दो तमंचा, दो ज़िंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक मोबाइल तथा लेखपाल से लूट के दौरान लूटा गया थैला समेत तीन मोटर साइकिल बरामद हुयी है।. साथ गिरफ्तार किये गए तीनो अपराधियों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है।. 


उक्त अपराधियों के द्वारा लूट की घटना का शिकार हुए एक अध्यापक ने भी बातचीत के दौरान बताया है कि मैं बीते कुछ दिनों पूर्व बरनाहल से दावत खाकर लौट रहा था। तभी बोझिया और विनायकपुर के बीच उक्त तीनों अपराधियों ने तमंचे के बल पर मेरी बाइक व मेरा फ़ोन छीन लिया।. उक्त आरोपियों को इटावा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है जिसके लिए मैं सदैव इटावा पुलिस का आभारी रहूँगा।. 

साथ ही उक्त अपराधियों द्वारा लूट की घटना का शिकार हुए सिरसागंज तहसील में तैनात लेखपाल राजेश ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया है कि बीते 3 दिसम्बर को समय करीब शाम 07.00 बजे मैं अपने दैनिक कार्य से निवृत होकर अपने घर इटावा जा रहा था।. तभी जीतेश पेट्रोल पम्प के पास उक्त तीनों बदमाशों द्वारा मेरी आँख के पास तमंचे की बट से हमला करते हुए मेरे साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. उक्त तीनों बदमाशों को इटावा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसके लिए मैं इटावा पुलिस को धन्यबाद देता हूँ।.