सड़क निर्माण के विवाद को लेकर युवक के साथ हुई मारपीट
निष्पक्ष जन अवलोकन।
नितिन दीक्षित।
इटावा/भरथना। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ग्राम टियापुरा, ऊमरसेंडा निवासी सनोज कुमार पुत्र कमलेश कुमार ने भरथना थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया है कि बीते 8 दिसम्बर को सुबह लगभग 11बजे तीन नामजद सड़क निर्माण के समय मोड़ बनने का विरोध करने लगे जब मैंने उन्हें सडक निर्माण में व्यवधान उत्पन्न करने से रोका तो तीनों नामजदों ने एकराय होकर मेरे साथ मारपीट करने पर अमादा हो गए. और लाठी डंडों से मेरे साथ मारपीट कर दी जिससे मैं लहुलुहान हो गया। . खून बहता देख उक्त सभी नामजद मारपीट कर घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने स्थानीय थाना पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई है। .