पानी की टंकी पर चढ़ कर कॉलोनी के निवासियों ने किया विरोध प्रदर्शन
फ्री बिजली की मांग पर अड़े रहे प्रदर्शनकरी, उपजिलाधिकारी ने समझा बुझाकर मामला किया शांत
निष्पक्ष जन अवलोकन।
नितिन दीक्षित।
इटावा/भरथना। कोतवाली क्षेत्र के समीप ग्राम नगला गुदे में बनी कांशीराम कालोनी बदहाली के आंसू बहा रही है, कालोनी में ना ही कोई साथ सफाई की समुचित व्यवस्था है और ना ही बिजली की कोई व्यवस्था है। स्थानीय निवासियों के मुताबिक उक्त कॉलोनी की बिजली 2 महीने से गुल है जिससे हम सभी वाशिंदे अंधेरे में रहने को मजबूर है।पानी की टंकी पर चढ़े दर्जनों लोगों ने आवाज लगाते हुए कहां हम लोग बिजली बिल जमा करने में असमर्थ है जिसकी वजह से दो माह से बिजली काट दी गई है, हम लोग मुफ़्त बिजली चाहते है , लेकिन अधिकारियों का कहना है मीटर लगवाओ बिल जमा करो तभी बिजली मिलेगी ।
मौके पर पहुंचे भरथना के उपजिलाधिकारी सुशांत श्रीवास्तव ने जब लोगों से बिजली मीटर लगवाने का अनुरोध किया तो भीड़ और भड़क गई जिसके बाद पानी की टंकी पर चढ़े लोग नीचे कूदने की बात कहने लगे, अधिकारियों द्वारा काफी समझाने के बाद लोगों को टंकी से नीचे उतारा गया।
कॉलोनी निवासी क्यों चढ़े पानी की टंकी पर
दो महीने से चली आ रही बिजली कटौती को लेकर निवासी कॉलोनी में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गए, जिसके बाद लोग हंगामे के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए नजर आए, सूचना मिलते ही तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए । जिसके बाद लोगों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया, काफी देर बाद जब आलाधिकारियों ने बिजली पुनः चालू करवाई तब लोगों का आक्रोश खत्म हुआ ।
उक्त कॉलोनी के वाशिंदों का कहना है कि नगर पालिका की तरफ से पानी तक शुद्ध नहीं दिया जा रहा है, साथ ही कॉलोनी में गंदगी का भी अंबार लगा हुआ है, कॉलोनी की रंगाई पुताई की व्यवस्था भी पूरी तरह से चौपट है ना ही कोई साफ सफाई का प्रबंध है न ही कोई बिजली पानी की समुचित व्यवस्था है जिसके चलते उक्त कॉलोनी के निवासी बदहाली की मार झेल रहे है।
उक्त कॉलोनी निवासी ममता ने हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि बीते सोमवार की रात कॉलोनी में अंधेरा होने के चलते उनके घर का ताला तोड दिया गया, घर में रखा सामान भी चोर चुरा ले गए है, दो महीने से कॉलोनी में बिजली नही है, जिसके चलते सभी लोग परेशान है।
कॉलोनी निवासिनी रेशमा ने बताया कि उन्हें सांस की बीमारी है साथ ही कॉलोनी में पानी और बिजली की समुचित व्यवस्था न होने की वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, उनके पास दवाई लेने तक के पैसे नही है वो बिजली बिल देने में असमर्थ है।
कॉलोनी में रहने वाली गीता ने बताया कि दो महीन से बिजली कटी हुई है, प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि मीटर लगवाओ लेकिन मेरी हैसियत मीटर लगवाने की नही है।
उक्त प्रदर्शन की सूचना पर भरथना के उपजिलाधिकारी सुशांत श्रीवास्तव, तहसीलदार राजकुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, साथ ही अग्निशमन गाड़ी को भी मौके पर बुलाया गया ।