भारी मात्रा में अवैध असलहों के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
निष्पक्ष जन अवलोकन ।
नितिन दीक्षित।
इटावा। जनपद में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसके पास से भारी मात्रा में अवैध असला बरामद हुए हैं। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के पास से अवैध असलाहों का जखीरा बरामद किया गया है, बता दे बीते शुक्रवार की रात थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत मंडी पुल पर चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर की सूचना के आधार पर तुलसी अड्डा की ओर से कोकपुर जा रहे एक युवक के पास से भारी मात्रा में अवैध असलाह व कारतूस बरामद हुए हैं।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया पुलिस द्वारा पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके पास से दो देशी पिस्तौल, दो तमंचा 315 बोर, एक अधिया, 16 जिंदा कारतूस, 32 जिंदा कारतूस 315 बोर, दो जिंदा कारतूस 12 बोर, 12 जिंदा कारतूस दो मोबाइल तथा 7,420 रुपए नगद बरामद किए गए ।
गिरफ्तार किया गया युवक अजीम निवासी पुराना रसूलपुर थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद का निवासी है, अभियुक्त के विरुद्ध थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट की कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया है।