बिजली तार चोरी करने के मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार
निष्पक्ष जन अवलोकन ।
नितिन दीक्षित ।
इटावा। जनपद पुलिस ने बिजली के तारों की चोरी करने के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है , मामला बीते 28 नवम्बर का है जब 33/11 केवी विधुत उपकेन्द्र महेवा के अवर अभियंता महेंद्र कुमार ने बकेवर पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया था कि विद्युत उपकेंद्र महेवा से चार नामजद व्यक्तियों द्वारा विद्युत लाइन के तार चोरी कर लिए गई हैं। तहरीर के आधार पर बकेवर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी, बीते 13 दिसंबर को बकेवर थाना पुलिस ने क्षेत्र के उझियानी पुल से महेवा की ओर जाने वाले रास्ते से दो अभियुक्तों को रात करीब 10:00 बजे गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से 29 किलो बिजली का तार बरामद हुआ है, पुलिस पूछताछ में दोनों अभियुक्तों के द्वारा बताया गया है कि हम लोगों ने गिली गिलवेट होम्स तथा जितेंद्र प्रताप सिंह के साथ मिलकर बिजली घर महेवा से 2 कुंतल बिजली के तार की चोरी की थी जिसमें से शेष तार को बेचकर पैसों को आपस में बांट लिया था और बचे हुए तार को आज बेचने जा रहे थे।
गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्त आयुष उर्फ कुणाल, जमालुद्दीन पुत्र वजीर अनंतराम थाना अजीतमल जनपद औरैया के निवासी है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को जेल भेजा है, वही एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया बिजली तार चोरी करने में दो लाइनमैन की भी भूमिका है जो अभी फरार है शीघ्र ही उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा ।