थाना दिवस में आई 6 शिकायतें, एक का भी नहीं हो सका निस्तारण
निष्पक्ष जन अवलोकन।
नितिन दीक्षित।
इटावा/भरथना। कोतवाली परिसर में शनिवार को तहसीलदार भरथना राजकुमार सिंह की अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन किया गया , जहां कुल छह शिकायतें आई जिनमें से एक का भी मौके पर निस्तारण नहीं हो सका, प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर शिकायतों के निस्तारण हेतु निर्देश दिए गए है।
थाना समाधान दिवस में कुनैठी गाँव के परशुराम ने विपक्षीगण परिजनों द्वारा पैतृक जगह पर कब्जा करने, बंधा गाव के राजेश कुमार ने ग्राम समाज की जमीन पर विपक्षियों द्वारा करके कूड़ा करकट डालकर संक्रमित बीमारियां फैलाने, क़स्बा के मोहल्ला गिरधारीपुरा के महेश चन्द्र तिवारी ने विपक्षी द्वारा अवैध जंगला रखे जाने, मोहल्ला राजागंज के इम्तियाज अली ने विपक्षियों द्वारा गाली गालौज कर मारपीट करने व धमकी देने, नगला धना गाँव के कोमल सिंह ने विपक्षी द्वारा जान से मारने की धमकी देने, निवाड़ी कलां गाव शौखा अली ने मल्हौसी की अपनी जमीन कब्जा मुक्त कराने के सम्बन्ध में प्रार्थना पात्र दिए गए, तहसीलदार श्री सिंह ने पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर भेजी ।
इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह, अपराध निरीक्षक अरिमर्दन सिंह, एसएस आई जय सिंह सहित क्षेत्रीय लेखपाल मौजूद रहे ।