गाय को बचाने में पलटा प्लास्टिक दाना लदा ट्रक, चालक मामूली घायल
निष्पक्ष जन अवलोकन ।
नितिन दीक्षित ।
इटावा/बकेवर । थाना कस्बा के NH 19 पर रविवार करीब 02 बजे प्लास्टिक दाना लादकर ले जा रहे ट्रक के सामने अचानक गाय आ गई जिसको बचाने के चलते अनियंत्रित होकर सर्विस मार्ग पर पलट गया। वहीं ट्रक में लड़ी प्लास्टिक दाना की बोरी रोड पर बिखर गई जिसके चलते सर्विस मार्ग पर आवागमन बंद हो गया । ट्रक में सवार चालक सुभान मामूली चोटिल हो गया व परिचालक युनूस को खरोच नहीं आई दोनों राजस्थान के निवासी है जो बाल-बाल बच गए । परिचालक युनूस ने बताया भटिंडा से प्लास्टिक दाना को लादकर कानपुर ले जा रहे थे , तभी हाइवे पर ट्रक के आगे गाय आ गई जिसको बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया है ।