किशोरी को गायब करने के मामले में भरथना पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

किशोरी को गायब करने के मामले में भरथना पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन। 

नितिन दीक्षित।  

इटावा/भरथना। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय पुलिस ने एक किशोरी को गायब करने के आरोप में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 05 पांच जून को कस्बे के मोहल्ला गणेश राईस मिल निवासी मुनीर अली पुत्र मुमताज अली ने भरथना थाना पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया है कि उसकी 17 वर्षीय नातिन उसके घर आई थी। . बीते 5जून की रात लगभग ढाई बजे घर से कहीं बिना बताये चली गई है. जिसका कोई पता नहीं चल सका है। . पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर गायब हुई 17 वर्षीय किशोरी की तलाश शुरू कर दी थी। . 

उक्त मामले के सम्बन्ध में कस्बा चौकी प्रभारी समसुल हसन द्वारा क़स्बा के बंधारा चौराहा बेटियापुर मार्ग से ज्ञानू पेंटर पुत्र सफीक अहमद निवासी हिदायत नगर, लखीमपुर खीरी को बीते बुधवार की दोपहर लगभग दो बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गए अभियुक्त के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है। गिरफ्तारी के दौरान कस्बा चौकी प्रभारी समेत सिपाही अरुण कसाना व लक्ष्मी वर्मा मौजूद रही। .