पीएन बीआरसेटी द्वारा बकरी पालन बनाने का 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

पीएन बीआरसेटी द्वारा बकरी पालन बनाने का 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। बुधवार को जनपद में पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा स्व-रोजगार से जोड़ने हेतु शासन की मंशा के अनुसार 33 बीपीएल महिलाओं को आरसेटी द्वारा 10 दिवसीय बकरी पालन का प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्राम तेरा ब्लॉक बिरधा में संचालित किया गया तथा पीएनबी आरसेटी कार्यालय में समापन कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। समापन समारोह के अवसर पर निदेशक आरसेटी सतीश चन्द्र ने मुख्य अतिथि के रूप में पधारें एलडीएम रंजीत कुमार का आभार व्यक्त किया। निदेशक आरसेटी ने अपने वकतव्य में कहा गया कि महिलाओं को सशक्त बनाना सरकार का उददेश्य है इस क्रम को बडाते हुये। महिलाओं को अपना स्व-रोजगार करना चाहिए जिससे कि वह आत्म निर्भर सभी महिलाओं को छोटे-छोटे कार्याें के लिये प्रशिक्षण लेना चाहिए जिससे वह अपनी आजीविका चला सकें और सक्षम बनें। समूह की महिलाओं की ऋण पत्रावली बनाकर सम्बन्धित बैंक शाखा को प्रेषित कराई जायेगी। हमारा देश कृषि प्रधान देश है और यहां पर बकरी पालन का कार्य मुख्य रूप एक अच्छा व्यवसाय है। यदि उसको विधिवत व्यवसाय की दृष्टि से शुरू किया जाये। इससे महिलाओं को सशक्त व आर्थिक मजबूती प्राप्त होगी। मुख्य अतिथि के रूप मे पधारें एलडीएम रंजीत कुमार जी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि महिलायें अपना व्यवसाय शुरू करके स्वयं की आय में इजाफा कर अपना व अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना ही एक सफल उद्यमी का उद्देश्य होना चाहिए। महिलाओं को सफल उद्यमी बनाकर अधिक से अधिक लाभ पहुंचाना आरसेटी की ट्रेनिंग का उद्देश्य हैं। अपने कार्य को छोटे-छोटे ऋण के माध्यम से आगे बडाये ताकि भविष्य में बडा ऋण लेकर बडा व्यापार शुरू किया जा सके। सभी प्रशिक्षित महिलाओं का मूल्याकंन प्रपत्र झांसी से आये असेसर के रूप में बी,बी,लाल जी व चित्रकूट से आये श्री राजेन्द्र सिंह ने सभी महिलाओं का लिखित व मौखिक परीक्षा ली जिसमें सभी महिलायें अच्छे अंक पाकर उत्तीर्ण हुई है। इन हाउस फैकल्टी कोर्स कोर्डीनेटर श्रीमती आकांक्षा द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाऐं देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । कार्यक्रम के अंत में निदेशक आरसेटी व एलडीएम द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरण कर शुभ आर्शीवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा सफल उद्यमी बनने हेतु हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। इस अवसर पर समस्त स्टॉफ में सीनि.इन हाउस फैकल्टी रूपेन्द्र श्रीवास्तव, कार्यालय सहायक नंदकिशोर, सुनील कुमार, राजीव रैकवार उपस्थित रहें ।