ससुरालीजनों द्वारा पुत्र को ज़िंदा जलाने का किया गया प्रयास - पिता ने लगाया आरोप

ससुरालीजनों द्वारा पुत्र को ज़िंदा जलाने का किया गया प्रयास -  पिता ने लगाया आरोप

निष्पक्ष जन अवलोकन।  

नितिन दीक्षित।  

इटावा/भरथना। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम थरी निवासी विपिन कुमार पुत्र मुन्ना लाल ने भरथना थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया है कि मेरे पुत्र कपिल की शादी बीते साल 2023 के फरबरी माह में जनपद औरैया के भाग्यनगर फफूंद में हुई थी। शादी के कुछ दिनों के बाद सब कुछ ठीक रहा लेकिन बाद में दोनों में नोकझोक होने लगी. पीड़ित ने अपनी पुत्रवधु पर आरोप लगाते हुए बताया कि मेरी पुत्र वधु किसी और से फोन पर बात भी करती थी. जिसको लेकर दोनों में झगड़ा होता था.  मेरी पुत्र वधु शादी के छः माह बाद अपने घर चली गयी और जिला न्यायालय औरैया से भरण पोषण का एक वाद दायर कर दिया। . 

बीते 17 दिसम्बर को पीड़ित के पुत्र कपिल के पास उसकी पत्नी का फ़ोन आया और वाद वापस लेने की बात कही गई. सब कुछ ठीक होता देख पीड़ित का पुत्र अपनी पत्नी को लेने के लियी अपनी ससुराल चला गया. ससुराल में पहले से ही घात लगाए बैठे युवक की पत्नी समेत चार  ससुरालीजनों ने एकराय होकर युवक के साथ मारपीट करते हुए युवक के शरीर पर पैट्रोल डालकर आग लगा दी. जिससे युवक गंभीर रूप से झुलस गया। . 

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त घटना की जानकारी भाग्यनगर निवासी एक व्यक्ति द्वारा घायल हुए युवक के पिता को उक्त घटना की जानकारी दी गयी. जिसके बाद घायल हुए युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दिबियापुर ले जाया गया. जहां से युवक की गंभीर हालत के चलते उसे सैफई रेफर कर दिया गया। . 

वहीँ उक्त मामले में सम्बंधित जनपद औरैया के सीओ अजीतमल अशोक कुमार सिंह का कहना है कि उक्त मामले में घायल हुए युवक कपिल ने खुद ससुराल में जाकर स्वयं को आग लगाई है। . घायल हुए युवक को प्राथमिक उपचार हेतु दिबियापुर सीएचसी ले जाया गया था जहां से युवक को सैफई रेफर किया गया है। . फिलहाल मामले की जांच की जांच की जा रही है। .

घायल युवक के पिता ने उक्त घटना के सम्बन्ध में भरथना पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंपा है। .