फांसी के फंदे पर झूलता मिला पूर्व सभासद का शव, मचा कोहराम
निष्पक्ष जन अवलोकन ।
नितिन दीक्षित।
इटावा / भरथना। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला राजागंज में उस समय चीख पुकार के साथ हडकंप मच गया जब पूर्व सभासद का शव घर के बाहरी कमरे में लगे पंखे से फांसी के फंदे पर झूलता मिला, फांसी के फंदे पर शव को झूलता देख परिजनों में चीख पुकार के साथ हडकम्प मच गया । जिसके बाद स्थानीय पुलिस को उक्त घटना की सूचना दी गई।
कस्बे के मोहल्ला राजागंज निवासी पूर्व सभासद वीरेन्द्र सिंह यादव पुत्र राम गोपाल यादव उम्र 48 वर्ष का शव सोमवार की सुबह लगभग साढ़े 9 बजे परिजनों ने फांसी के फंदे पर झूलता हुआ पाया, स्थानीय निवासियों के अनुसार मृतक वीरेन्द्र सोमवार की सुबह अपने मकान के बाहर बैठा हुआ था, साथ ही सब कुछ ठीक था अचानक जब पड़ोसियों ने परिजनों की चीख पुकार सुनी तब पड़ोसियों को उक्त घटना के बारे में ज्ञात हुआ, उक्त घटना की सूचना पुलिस को दी गयी ।
सूचना मिलते ही एसएसआई जय सिंह तथा कस्बा चौकी प्रभारी समसुल हसन फॉरेंसिक टीम तथा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच कर जांच पड़ताल में जुट गए, जिसके बाद कस्बा प्रभारी द्वारा शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है ।
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पुत्र रोहित ने बताया कि मैं सो रहा था जब मैं सुबह जागा तब मैंने देखा कि घर के बाहरी कमरे का एक दरवाजा खुला हुआ है और मेरे पिता का शव घर के बाहरी कमरे में पंखे से झूल रहा है, मेरे पिता जी रोज जिसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गयी है ।
प्राप्त जानकरी के अनुसार मृतक राजीव क़स्बा के मोहल्ला राजागंज के पूर्व में सभासद रह चुके है तथा इनकी पत्नी सुमन देवी का लगभग दो वर्ष पूर्व बिमारी के चलते निधन हो चुका है, साथ ही इनके एक पुत्र (रजत) की भी बिमारी के चलते म्रत्यु हो चुकी है, मृतक वीरेन्द्र अपने 20 वर्षीय पुत्र रोहित के साथ अपने मकान में रहते थे ।