रेलवे ट्रैक पर मरम्मत के चलते ट्रेने हुई प्रभावित
निष्पक्ष जन अवलोकन।
नितिन दीक्षित।
इटावा/भरथना। कस्बे के अंतर्गत दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर मरम्मत कार्य के चलते काफी छोटी बड़ी ट्रेने प्रभावित हुई।. जिसके चलते कई सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों को भरथना स्टेशन की मेन लाइन तथा लूप लाइन पर रोकना पडा. जिसके चलते यात्रियों को असुबिधाओं का सामना करना पड़ा।.
भरथना रेलवे स्टेशन अधीक्षक भूपचंद्र पटेल ने जानकारी देते हुए बताया है कि भरथना रेलवे स्टेशन के आगे ट्रैक मरम्मत का कार्य चल रहा है जिस वजह से ट्रेनों को कुछ देर के लिए रोक रोक कर अपने गंतव्य की ओर भेजा जा रहा है।. ट्रैक मरम्मत के चलते ट्रेनों को रोकना पड़ रहा है।. भरथना स्टेशन से पहले तथा भरथना रेलवे स्टेशन के आगे भी कुछ ट्रेनों को रोका गया है।.
प्राप्त जानकारी के अनुसार इटावा की तरफ से आ रही दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस को काफी समय तक लूप लाइन पर रोका गया।. वहीँ कानपुर की तरफ जा रही महानंदा एक्सप्रेस को भी लगभग आधे घंटे तक मेन लाइन पर रोका गया।. तथा पीछे इटावा की तरफ से आ रही आनन्द बिहार – गया सुपरफास्ट एक्सप्रेस को भी काफी देर तक भरथना स्टेशन के समीप मेन लाइन पर रोका गया।. जिसके बाद काफी ट्रेने ट्रैक पर मरम्मत कार्य होने के चलते रूकती हुई अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई।.