पाइप बिछाने के लिए जल निगम ने खोद डाली सड़कें, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

पाइप बिछाने के लिए जल निगम ने खोद डाली सड़कें, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

निष्पक्ष जन अवलोकन।

नितिन दीक्षित।

इटावा/भरथना। कस्बे के मोहल्ला बाजपेई नगर के वाशिंदे उस समय आक्रोशित हो गए जब जल निगम के कर्मचारी नल की फिटिंग करने के लिए मोहल्ले में पहुंचे. बुधवार की शाम करीब 04 बजे मोहल्लेवासी उस समय आक्रोशित होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे, जब जल निगम ठेकेदार द्वारा हर घर जल योजना के तहत घर-घर किए गए पानी के कनेक्शन जिसमें टोटी लगाने के लिए दो कर्मचारी मोहल्ले में पहुंचे, तभी मोहल्ले के महिला-पुरुष एक राह होकर विरोध करने लगे।

विरोध करने वालो में बाजपेई नगर निवासी महेंद्र सिंह ने बताया सड़क खोदकर पाइप लाइन डाली गई है , उसके बाद सड़क को ठीक नहीं कराया गया, जिससे ऊबड़खाबड़ पड़ी हुई है नन्हे मुन्ने बच्चे , बुजुर्ग गिरकर चोटिल हो जाते है। बारिश के समय गड्ढों में पानी भरा रहता है, जबकि इनकी सड़क बनाने की पूरी जिम्मेदारी होती है । अगर आज यह लोग टोटी लगाकर चले गए तो फिर कभी यह सड़क ठीक नहीं हो पाएगी, क्योंकि इनको कई बार शिकायत कर चुके है यह कतई ध्यान नहीं दे रहे है । अगर यह ऊबड़-खाबड़ पड़ी सड़क को ठीक कर दे तो हम सभी लोग टोटी लगवा लेंगे । मोहल्ले वासियों व सभासद पति के विरोध करने से कर्मचारियों को बिना टोटी लगाए वापस लौटना पड़ा।

विरोध करने वालों में सुंदरलाल मधुर, श्री कृष्ण, विश्वनाथ सिंह, व्रंभ किशोर, रजनी, राजेश्वरी, राजकुमारी, श्यामा मौजूद रहे।