तेज रफ़्तार पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर
निष्पक्ष जन अवलोकन।
नितिन दीक्षित।
इटावा/भरथना। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पाली बम्बा के समीप एक तेज रफ़्तार अनियंत्रित पिकअप ने एक बाइक में टक्कर मार दी।. थाना क्षेत्र के गाँव नगला सवल निवासी रोहित यादव पुत्र महेश चन्द्र ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि बीते गुरूवार की दोपहर लगभग 1 बजे मैं अपने छोटे भाई आशीष के साथ घर जा रहा था तभी पाली बम्बा के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप ने मेरी बाइक में टक्कर मार दी. जिससे मेरी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई. तथा मेरे भाई को कुछ चोटें भी आ गई।. पीड़ित ने उक्त घटना के सम्बन्ध में स्थानीय थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है।.