जिला अस्पताल में मरीजों के साथ हो रहा खिलवाड़ मरीजों को बांटे जा रहे सड़े गले फल

जिला अस्पताल में मरीजों के साथ हो रहा खिलवाड़ मरीजों को बांटे जा रहे सड़े गले फल

निष्पक्ष जन अवलोकन। 

नितिन दीक्षित।

इटावा -जनपद में डॉ० भीमराव अंबेडकर संयुक्त जिला चिकित्सालय में मरीजों को जानवरों से बदतर फल खिलाऐ जा रहे है, जिलाअस्पताल में मरीजों को मानक के विपरीत फल दिए जाने का मामला सामने आया है , फल वितरण कराने की जिसकी जिम्मेदारी है वह सड़े गले हुए फलों को लाकर काट-छांट कराकर मरीज को खिलाकर अपना बिल बनाने में लगा है । डॉ० भीमराव अंबेडकर जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा । स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के आदेशों की जमकर धज्जियां उडाई जा रही हैं, कई जिलों में तो लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही हो चुकी है, लेकिन इटावा में लापरवाह संबंधित को सिर्फ चेतवानी ही दी जाती है।

नियम के हिसाब से प्रत्येक मरीज को साबित फल दिया जाता है, लेकिन जिम्मेदार अपनी मनमानी कर रहे हैं और सड़े गले फलों को काट छांटकर करके मरीजों को सिल्वर रोल में लपेटकर दे रहे हैं, जिससे देखने में एकदम तरोताजा दिखाई दे रहा तस्वीरों में साफ तौर से दिखाई दे रहा है की किस तरह से सड़े गले फलों को काट छांटकर एक टोकरी में रखा जा रहा है , जिसके बाद यह फल जिला अस्पताल में भर्ती मरीजो को वितरित किये जा रहे हैं । भर्ती मरीजों को क्या पता की जो फल उन्हें खिलाऐ जा रहे हैं वह उन्हें अस्वस्थ कर सकते हैं।

सड़े गले फलों को काट छांट कर बांटने को लेकर सीएमएस का बयान..

जब इस मामले को लेकर सीएमएस एम एम आर्य से बात की गई तो उन्होंने बताया इस संबंध में मेरे द्वारा संबंधित नोडल इंचार्ज को निर्देश दे दिए गए है कि साफ-स्वच्छ फल मरीजों को बांटे जाए । जब सीएमएस से कटे फल बांटने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई निर्देश नहीं है की कटे फल न बांटे जाएं लेकिन मरीजों को साफ और स्वच्छ फल बांटे जाने चाहिए। अगर हमारे दिए गए निर्देशों का पालन नहीं किया जाएगा तो संबंधित पर कार्यवाही होगी। 

अब सवाल यह है क्या इससे पूर्व साफ स्वच्छ फल बांटने के निर्देश नहीं दिए गए थे या फिर सीएमसी जानकार अनजान बने हुए है । जो कार्यवाही करने की वजह सिर्फ और सिर्फ संबंधित को चेतावनी दे रहे है।