एस बी टी में विज्ञान प्रदर्शनी व अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का एक साथ हुआ आयोजन
निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी। इस तरह का उम्दा प्रदर्शन इस ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की प्रतिभा से परिचय कराता है: चेयरमैन एम एन त्रिपाठी गौरी बाजार, देवरिया। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित एस बी टी पब्लिक स्कूल विशुनपुरा बखरा में छात्र छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के चेयरमैन एम एन त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलन व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। विद्यालय में एक साथ अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। बच्चों ने तरह तरह के प्रोजेक्ट बनाकर सबके सामने प्रस्तुत किया तथा उसके बारे में पूछे गए प्रश्नों की जानकारी भी दी। इस अवसर पर उपस्थित विद्यालय के चेयरमैन श्री एम एन त्रिपाठी ने बच्चों के इस परिश्रम की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों के द्वारा प्रस्तुत सारे प्रोजेक्ट प्रशंसनीय है,इतने कम समय में जो छात्र छात्राओं ने कर दिखाया, वह सराहनीय है। प्रदर्शनी में दिखाया गया ड्रोन, हाइड्रोलिक लंदन ब्रीज,सुपर डैम, चंद्रयान लैंडिंग का प्रतिरूप इत्यादि सैकड़ों प्रोजेक्ट ने लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया और ग्रामीण प्रतिभा को पहचान दिलाया। इस प्रदर्शनी में लेजर सिक्योरिटी सिस्टम कक्षा 8, प्रिंसिपल आफ इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन कक्षा 9,प्यूरिफिकेशन आफ वाटर कक्षा 6,रेन सेंसर कक्षा 11, रोबोटिक फार्मिंग, स्मार्ट सिटी, प्रिवेंशन ऑफ एक्सीडेंट इन हिली एरिया, ट्रेफिक सिग्नल, डिजास्टर अलर्ट इत्यादि विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनी लगाई गई। इस आयोजन को लेकर लोगों में कौतूहल दिखाई दिया। अभिभावक इस प्रदर्शनी के साथ साथ अपने बच्चों के अकादमिक प्रगति को भी देखा। इस कार्यक्रम को लेकर छात्रों के साथ साथ अभिभावकों में भी उत्साह दिखा। विद्यालय के प्रधानाचार्य दिवाकर पाण्डेय ने इस प्रदर्शनी में प्रतिभाग किए छात्र छात्राओं और सहयोगी शिक्षक-शिक्षिकाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा सबकी सराहना की। इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के मुख्य समन्वयक अंबरीश त्रिपाठी, प्रशासक अबू दानिश व सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा अन्य शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का भरपूर सहयोग रहा।