संस्कार भारती ने मनाया दीपोत्सव
रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी। निष्पक्ष जनवलोकन।
"केकर बड़ी-बड़ी अँखिया, केकर लम्बी-लम्बी केश; केकर पिया परदेशिया, के हो जोहेला संदेश"
देवरिया । शहर के श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में संस्कार भारती जिला इकाई देवरिया द्वारा दीपावली के दूसरे दिन शुक्रवार को दीपोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया । कार्यक्रम की शुरूआत संस्कार भारती के ध्येय गीत "साधयति संस्कार भारती..... से हुई । उसके बाद संस्कार भारती देवरिया के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार बरनवाल तथा महामंत्री राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रान्त प्रचारक सूर्यजीत सिंह, विशिष्ट अतिथि विभाग प्रचारक ऋषि जी, जिला संचालक मधुसूदन जी व नगर प्रचारक पंकज जी सहित अन्य उपस्थित अतिथियों को अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया । प्रसिद्ध लोक गायिका पूनम मणि त्रिपाठी, राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल व अंजली वर्मा ने गीत-संगीत के माध्यम से विभिन्न प्रकार के लोक भजन की प्रस्तुति हुई । पूनम मणि त्रिपाठी ने 'मोरा मन दर्पण कहलाये'..... भजन प्रस्तुत कर समां बाँध दिया । अञ्जलि वर्मा ने छठी गीत "केकर बड़ी-बड़ी अँखिया, केकर लम्बी-लम्बी केश; केकर पिया परदेशिया, के हो जोहेला संदेश; छठि माई क बाटे लम्बी-लम्बी केशिया, उनही क बाटे बड़ी-बड़ी अँखिया" गाकर सभी को भाव विभोर कर दिया । ततपश्चात उपस्थित अतिथियों व संस्कार भारती के सभी सदस्यों, पदाधिकारियों तथा गणमान्य लोगों ने दीप जलाकर समूचे मन्दिर परिसर को रोशनी से सराबोर कर दिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरूण कुमार बरनवाल व संचालन डॉ0 रविकान्त मणि त्रिपाठी ने किया । महामंत्री राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल ने सभी के प्रति आभार जताते हुए दीपावली की शुभकामनाएं दीं सभी के लिए सुख-समृद्धि की कामना की । इस अवसर पर शशांक मणि त्रिपाठी, डॉ0 धीरेंद्र मणि त्रिपाठी, राणाप्रताप सिंह, संगीताचार्य नित्यानंद यादव, रामप्रवेश भारती, एडवोकेट कृष्णमोहन गुप्ता, शक्ति गुप्ता, यशोदा जायसवाल, ऐंकर शिवप्रकाश मिश्रा सहित संस्कार भारती के सभी पदाधिकारी व सदस्य तथा नगरवासी उपस्थित रहे ।