ठगों ने रेलवे के मालगोदाम में नौकरी के नाम पर ठगे 35 लाख हुआ मुकदमा दर्ज कर की जांच जारी
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रताप तिवारी। ठगों ने रेलवे के मालगोदाम में नौकरी के नाम पर ठगे 35 लाख हुआ मुकदमा दर्ज कर की जांच जारी हरगांव सीतापुर--- हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ठगो ने रेलवे के मालगोदाम में नौकरी दिलाई के नाम पर 35 लोगों से ठगी करते हुए लगभग 35.50लाख रुपए ठगने का एक मामला प्रकाश में आया है।पीडितों की तहरीर पर हरगांव थाने में ठगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच भी प्रारंभ कर दी गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाने को प्राप्त तहरीर के अनुसार गोरखपुर जनपद के थाना गीडा गांव निवासी श्रीमती गीता देवी के रिस्तेदार हरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर निवासी रामस्वरूप पासवान हरगांव मालगोदाम में सरदार के पद पर ठेके पर नौकरी कर चुके थे।उन्होने अपनी रिस्तेदार श्रीमती गीता देवी से रेलवे मालगोदाम में सरदार ,मुंशी,लेवर एवं इंसेलरी पद पर भर्ती करवाने का दावा किया था।इसके लिए प्रतिव्यक्ति एक लाख दस हजार रुपए मांगे थे। जिस पर गीता देवी ने अपने दो पुत्रों सहित अन्य परिचितों एवं रिस्तेदारों से बात करके 35 लोगों को अपने रिस्तेदार रामस्वरूप हरगांव के पास भेजा।जहां पर ठग रामस्वरूप ने अन्य साथियों अनुराधा पासवान व अमन रावत उर्फ रवि के साथ मिलकर सभी से मिलाकर कुल 35लाख 50हजार रुपए ले लिए। समय बीतने पर संबंधित नोकरी का नियुक्तिपत्र मांगने पर ठगों ने पुनः 25हजार रुपए की मांग की।उसके बाद खलीलाबाद में उन्हें रेलवे के विजिटिंग कार्ड भी उपलब्ध कराए गए। परंतु तभी ठगी का आभास होने पर उक्त सभी लोग बिहार राज्य के पटना निवासी अरुण कुमार पासवान के यहां गए। उन्होने शीघ्र ही रुपए वापस करवाने का आश्वासन दिया है।आरोप हे भारतीय रेलवे मालगोदाम संघ में इन्हीं सबका दबदबा है।रुपए मांगने पर सभी आरोपी मकानों में ताला डालकर फरार हो गए है।पीडिता श्रीमती गीता देवी की तहरीर पर हरगांव थाने में मुख्य.अ.सं.526/24धारा 420,506 भा.दं.सं. के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है।हरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।