सात फेरे लेने के बाद पति से हुआ तलाक, प्रेमी भी छोड़कर हुआ फरार

सात फेरे लेने के बाद पति से हुआ तलाक, प्रेमी भी छोड़कर हुआ फरार

निष्पक्ष जन अवलोकन। 

नितिन दीक्षित। 

इटावा/भरथना। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की युवती ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है, युवती ने बताया है कि वह अपने पति से तलाक लेकर प्रेमी के साथ उसके घर आई उसके बाद लगभग पंद्रह दिन पूर्व उसका प्रेमी भी उसे छोड़कर फरार हो गया है ।

जानकारी देते हुए युवती ने बताया कि मेरा मेरे पति से तलाक हो गया है, जिसके बाद मैं अपने प्रेमी के साथ कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव में आ गई और मैं अपने प्रेमी के साथ उसके घर में रहनी लगी, जिसके बाद मेरा प्रेमी लगभग पन्द्रह दिन पूर्व मुझे छोडकर काम पर जाने की बात कहकर चला गया जिसके बाद उसके घर वाले मुझे रखने के लिए तैयार नहीं है ।

युवती का कहना है कि मेरी मुलाकात उक्त युवक (प्रेमी) से उसके गांव में ही हुई थी, वह सूरत में एक केमिकल फैक्ट्री में काम करता है, जिसके बाद हम दोनों की जान पहचान हो गई इसी दौरान मेरा मेरे पति से तलाक हो गया और मैं अपने प्रेमी के साथ उसके गांव आकर उसके परिवार के साथ रहनी लगी, लगभग पन्द्रह दिन पूर्व उक्त युवक भी मुझे घर पर छोड़कर काम पर जाने की बात कहकर कहीं चला गया, जिसके बाद से उक्त युवक के परिवारीजन मुझे घर पर रखने के लिए तैयार नहीं है साथ ही उक्त युवक (प्रेमी) से भी मेरी कोई बात नहीं हो पा रही ।
युवती के कहेनुसार युवती ने भरथना पुलिस को लिखित शिकायत दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन उक्त युवक घर पर नहीं मिला और उसके परिवारीजनों ने दो दिनों का समय मांगा है, पीडित युवती ने भरथना कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाईं है ।