चौकी खुटार को मिली बड़ी कामयाबी शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाला आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करके भेजा गया जेल

चौकी खुटार को मिली बड़ी कामयाबी शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाला आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करके भेजा गया जेल

निष्पक्ष जान अवलोकन सोनू वर्मा सिंगरौली/खुटार - श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनीष खत्री (भा०पु०से) के दिशा निर्देश एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक श्री पी०एस परस्ते व कोतवाली प्रभारी निरक्षक अशोक सिंह परिहार के सतत निगरानी में शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाला आरोपी को किया गया गिरफ्तार मामले का शिक्षित विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 21/ 12/.2024 को पीड़ित अपने माता-पिता के साथ थाना उपस्थित आकर स्वयं का हस्त क्षरित टाइप सुदा आवेदन पत्र पेश किया कि आज से कुछ माह पूर्ण आरोपी मूझे प्रार्थी से मिला और बोला कि हम तुम्हारे साथ शादी करना चाहते हैं तुम्हें पत्नी के रूप में रखेंगे प्रार्थी उसकी बात तो मैं आकर उससे बातचीत करने लगी जिसके बाद सोनू बसोर और पिता बनारसी बसोर निवासी गहिलरा के द्वारा शारीरिक संबंध (बलात्कार) बनाता रहा| प्रार्थी को दिनांक 16 3.2024 को अपने साथ अलीगढ़ लेकर गया था वहां पर प्रार्थी आरोपी के साथ तीन माह तक रही और लगातार आरोपी प्रार्थी को शादी करने का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाता रहा और शादी करने की बात कहने पर टालमटोल करता रहा तीन माह बाद आरोपी सोनू बसोर प्रार्थी को उसके घर गहिलरा मैं छोड़ दिया इसके बाद बोला कि तुम अपने घर पर रही रहो मैं तुमसे शादी नहीं कर पाऊंगा प्रार्थी कई बार सोनू बसोर से फोन पर संपर्क करने का प्रयास की जो फोन बंद कर लिया है की रिपोर्ट अपराध क्रमांक 1642/24 धारा 366, 376 (2) एन भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान पीड़ित का कथन लेख कर मेडिकल परीक्षण कराया एवं आरोपी सोनू बसोर पिता बनारसी बसोर उम्र 20 वर्ष निवासी गहिलरा थाना बैढ़न जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश को गिरफ्तार करने हेतु पुलिस टीम गठित कर 24 घंटे दिनांक 22./12/.2024 को गिरफ्तार किया गया जे आर पर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां उसे जेल भेज दिया गया मामले की विवेचना जारी है सराहनीय भूमिका चौकी प्रभारी, उपनिरीक्षक सब लाल सिंह परिहार, संउनि० राजेश मिश्रा, प्र आर गणेश मीणा आर गौरव यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही