उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग का जनपद भ्रमण कार्यक्रम दिनांक 24 दिसंबर 2024 को
निष्पक्ष जन अवलोकन
विजय कुमार सैनी
संत कबीर नगर । जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र ने बताया है कि उ0 प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्या जनक नंदिनी द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन तथा जनपद में महिला अपराध, महिला उत्पीड़न अथवा अन्य किसी भी प्रकार से पीड़ित एवं प्रताड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे महिला आयोग द्वारा जन सुनवाई/निरीक्षण कार्यक्रम के क्रम में 24 दिसंबर को पूर्वान्ह 11.00 बजे पुलिस अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में महिला जनसुनवाई का आयोजन तहसील मेहदावल सभागार में किया जाएगा। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या जनक नंदिनी द्वारा महिला जन सुनवाई के दौरान महिलाओं की समस्याओं का गहन विश्लेषण कर अन्य संबंधित अधिकारियों के सहयोग से उचित कार्यवाही कर उसका समाधान कराया जाएगा। महिला जनसुनवाई के दौरान आयोग की सदस्या द्वारा महिलाओं से संबंधित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में प्रगति की समीक्षा भी की जाएगी जिससे सभी महिलाए अपने अधिकारों एवं दायित्वो के प्रति सजग रहें। उल्लेखनीय है कि कि प्रदेश सरकार की मन्शा के अनुसार महिला आयोग पूरी तरह से महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षा एवं अन्य किसी भी प्रकार के उत्पीड़न से न्याय दिलाने हेतु संवेदनशील है तथा विकास के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं/बालिकाओं की भागीदारी मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में शामिल है।