जरूरतमंदों के लिए रेडक्रॉस ने शुरू किया कपड़ा बैंक
कपड़ा बैंक शुरू होने से जहां गरीब और जरूरतमंद को वस्त्र उपलब्ध होने से राहत मिलेगी, वहीं सामाजिक सहभागिता भी सुनिश्चित होगी-अखिलेन्द्र शाही
निष्पक्ष जन अवलोकन।
रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।
देवरिया । नगर के भीखमपुर रोड पर रेडक्रॉस सोसाइटी जिला इकाई देवरिया द्वारा गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों की पीड़ा एवं उनकी आवश्यकता को महसूस करते हुए कपड़ा बैंक स्थापित किया है। और इसके संचालन की जिम्मेदारी इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया के आजीवन सदस्य अनिल तिवारी तथा अवध किशोर चौधरी को दी गई है । इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश के उप सभापति, देवरिया शाखा सचिव अखिलेन्द्र शाही ने रविवार को उद्घाटन कर इसका विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस कपड़ा बैंक के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप उपलब्धता के आधार पर पुराने कपड़े निःशुल्क उपलब्ध उपलब्ध होंगे, वहीं सामाजिक सहभागिता भी सुनिश्चित होगी । उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि जरूरत से अधिक रखे गए गर्म कपड़े, सूती कपड़े, चादर, शॉल, कंबल इत्यादि कपड़ा बैंक में जमा कर दें, ताकि उसे गरीब, असहाय, जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जा सके। इस अवसर पर इंडियन रेडक्रास सोसायटी देवरिया के कोषाध्यक्ष नवनीत अग्रवाल, आजीवन सदस्य डॉ0 संजय गुप्ता तथा अतुल कुमार बरनवाल मौजूद रहे।