रालोद ने बड़ा कदम उठाते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता और प्रदेश प्रवक्ताओं को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

रालोद ने बड़ा कदम उठाते  हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता और प्रदेश प्रवक्ताओं को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

निष्पक्ष जन अवलोकन। कमलेंद्र सिंह (शिवम् सिकरवार)

 आगरा। राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) ने अपने सभी प्रवक्ताओं को पद से हटा दिया है, यह कदम उस वक्त उठाया गया जब एक प्रवक्ता ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की आलोचना की थी। राष्ट्रीय लोकदल ने अपने सभी प्रवक्ताओं को पद से हटा दिया है. रालोद की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के आदेश के बाद प्रवक्ताओं को पद से हटाया गया है. रालोद के संगठन महासचिव त्रिलोक त्यागी ने इस बाबत चिट्ठी जारी की है. राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) द्वारा अपने सभी प्रवक्ताओं को पद से हटाने का निर्णय हाल के घटनाक्रमों को देखते हुए पार्टी के अनुशासन और रणनीति से जुड़ा माना जा रहा है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के आदेश के बाद यह कदम उठाया गया है। रालोद के संगठन महासचिव त्रिलोक त्यागी ने एक आधिकारिक पत्र के माध्यम से इस फैसले की जानकारी दी। माना जा रहा है कि हाल ही में पार्टी के एक प्रवक्ता द्वारा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान की आलोचना किए जाने के कारण यह निर्णय लिया गया। आगरा में पार्टी के प्रवक्ता पवन आगरी भी इस निर्णय के तहत पद से हटा दिए गए हैं। हालांकि, पार्टी की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि इस निर्णय का भविष्य में प्रवक्ताओं की पुनर्नियुक्ति से कोई संबंध होगा या नहीं। यह कदम रालोद के आंतरिक संगठनात्मक ढांचे को सुदृढ़ करने और पार्टी की विचारधारा के अनुरूप बयानबाजी सुनिश्चित करने का हिस्सा हो सकता है।