आगरा में 15 दिन में साढ़े तीन हजार से ज्यादा चालान

आगरा में 15 दिन में साढ़े तीन हजार से ज्यादा चालान

निष्पक्ष जन अवलोकन।  कमलेंद्र सिंह (शिवम् सिकरवार)।  आगरा।  सीट बेल्ट लगाए बिना कार चला रहे हैं तो चालान से बच नहीं पाएंगे। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) की मदद से किए गए चालान लोगों के घर तक पहुंचने लगे हैं। इंटीग्रेटेड ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के तहत शहर में एआई आधारित कैमरे हर गाड़ी चालक की गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। सेंटर से 3500 से ज्यादा चालान किए जा चुके हैं। 1 से 15 दिसंबर तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि नगर निगम स्मार्ट सिटी कार्यालय से संचालित एआई आधारित कैमरे कैसा काम कर रहे हैं। चार पहिया वाहन चालकों के सीट बेल्ट न लगाने पर 3542 मामले सामने आए हैं। ट्रैफिक पुलिस इनमें से 523 वाहन चालकों को चालान भेज चुकी है। सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले वाहन चालकों पर नजर रखने के लिए इसी माह से ये व्यवस्था शुरू की गई है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि आईटीएम सिस्टम में जो कैमरे इंस्टाल कराए गए थे, उन्हीं के माध्यम से ई-चालान जेनरेट हो रहे हैं। आगरा नगर निगम प्रदेश में पहली बार इस तकनीक का उपयोग सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले वाहन चालकों के लिए किया जा रहा है।