सर्वजातीय सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन में 11 जोड़ों ने थामा एक दूसरे का हाथ*

सर्वजातीय सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन में 11 जोड़ों ने थामा एक दूसरे का हाथ*

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक राठ (हमीरपुर)। कस्बे के सत्कार वाटिका में शुक्रवार को लोक भारती मानव सेवा संस्थान के तत्वावधान में सर्वजातीय सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें 11 जोड़ों का हिन्दू रीति रिवाज से विवाह संपन्न हुआ। रागनी देवेंद्र कुमार, लक्ष्मी नीतेश कुमार, पूजा देवी प्रवीण कुमार, काजल भगत सिंह, रोशनी संदीप कुमार, क्रान्ति राजकुमार, पारूल संजय, नीतू प्रदीप विश्वकर्मा, सीमा ऊदल आदि ने एक दूसरे का दामन थामकर अपने दांपत्य जीवन की शुरुआत की है। जिसमें मुख्य अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय उपभोक्ता कल्याण समिति हमीरपुर जिलाध्यक्ष रामसिंह राजपूत, मईयादीन साहू, विमलेश कुमारी धर्मपाल जिला पंचायत सदस्य ने 11 जोड़ों को प्रमाण पत्र दिया है। इस तरह के सम्मेलन से कम खर्चे में शादियां होती हैं। जिससे फिजूल का खर्चा नहीं होता है। संस्था के अध्यक्ष पवन साहू ने बताया कि सर्वजातीय विवाह कर दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को दूर कर लोगों को मजबूत करने का प्रयास कर रही है। गरीब एवं मजदूर वर्ग के लोगों को कम खर्चे में अपनी बहन बेटियों की शादी कर लेते हैं। और दहेज प्रथा को समाप्त करने के लिए संस्था की तरफ से एक छोटा सा प्रयास है। इस मौके पत्रकार दीपक साहू (प्रबंधक), राहुल साहू,(कार्यक्रम व्यवस्थापक), लल्लू साहू कबरई, विकास साहू, दीपक गुप्ता, रामकुमार साहू, शोएब खान, कर्मेंद्र तिवारी, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे हैं।