सेमराध में गोमती की दुकान का छत तोड़कर चोरो ने की चोरी

सेमराध में गोमती की दुकान का छत तोड़कर चोरो ने की चोरी

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही । कोइरौना क्षेत्र के सेमराध (महमदपुर) में कौलापुर-सेमराध मार्ग पर स्थित एक गोमती में दुकान का छत तोड़कर चोरो ने वृहस्पतिवार की रात नकद सहित हजारों का सामान उठा ले गए सुबह जानकारी होने पर दुकानदार को जानकारी हुई। दुकानदार ने चोरी की इस घटना की शिकायत कोइरौना कोतवाली में दी हैं। जानकारी के मुताबिक सेमराध निवासी अवनीश सिंह सेमराध-कौलापुर मार्ग पर सेमराध में एक इंटर कॉलेज के पास एक गोमती में अपनी दुकान रखे है। रोज की भांति वृहस्पतिवार को भी अवनीश दुकान बंद करके घर गये, शुक्रवार की सुबह जब अवनीश दुकान खोले तो दुकान की स्थिति देखकर हैरान हो गये, चोरो ने गोमती के दुकान के छत को तोड़कर गोमती में रखा हजारों का सामान और एक हजार नगद भी ले उड़े। दुकानदार ने डायल 112 को सूचना दी और फिर कोइरौना कोतवाली में भी लिखित शिकायत दी है। लोगों का कहना हैं कि चोरी की घटनाओं से चोरो के हौंसले बुलंद हैं।