हरगांव लहरपुर मार्ग पर अज्ञात कारणों से दुकानों में लगी आग। हुआ भारी नुकसान पुलिस ने बुझाई आग

हरगांव लहरपुर मार्ग पर अज्ञात कारणों से दुकानों में लगी आग। हुआ भारी नुकसान पुलिस ने बुझाई आग

निष्पक्ष जन अवलोकन। अर्पित कुमार त्रिवेदी। हरगांव लहरपुर मार्ग पर अज्ञात कारणों से दुकानों में लगी आग। हुआ भारी नुकसान पुलिस ने बुझाई आग हरगांव सीतापुर--- जिले की आदर्श नगर पंचायत हरगांव के कस्बा हरगांव में बीतीरात लगभग तीन बजे अचानक लगी आग से छोटे दुकानदारों का काफी नुकसान हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की नगर पंचायत हरगांव के हरगांव, लहरपुर मार्ग पर नगर पंचायत के स्तर से निर्मित सुलभ शौचालय के सामने बाउंड्रीवाल से सटाकर रखे हुए लकडी की बनी दुकानो में अचानक आग लग गई।आग लगने से रवि,मनोज, राजकुमार, विजय,उमेश की दुकानें जल गई।पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि दुकानो में रखा प्लास्टिक,लकडी का सामान,पैनल व अन्य सामान जलकर राख हो गया इसके साथ ही हेयर कटिंग की दुकान चलाने वाले मुसीम अहमद की भी दुकान जलकर राख हो गई।घटना के तुरन्त बाद सूचना पाकर हरगांव पुलिस तत्काल मौके पहुंची,आग को बुझाने के लिए पुलिस ने बालू डलवाया बाद में फायर बिग्रेड सीतापुर से आयी तब तक आग पर पुलिस बल ओर स्थानीय लोगो ने काबू पा लिया था।पीड़ितों ने यह भी बताया कि आग लगने से लगभग छह लाख का नुकसान हुआ है लोग बता रहे थे कि विद्युत केबिल टूटकर गिर गया जिसकी वजह आग लग गई।फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। घटना के बाद सम्बन्धित लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर पीड़ितों के बयान दर्ज किए पीड़ितों ने हरगांव पुलिस को भी तहरीर दी है।