प्राचीन मां शन्नो देवी मंदिर पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

प्राचीन मां शन्नो देवी मंदिर पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

निष्पक्ष जन अवलोकन। अर्पित कुमार त्रिवेदी। 

 सीतापुर। हरगांव क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसेहरा शरीफपुर में प्राचीन मां शन्नो देवी मंदिर परिसर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का आज समापन दिवस है कथावाचक पंडित श्याम जी अवस्थी के मुखारबिंद द्वारा सभी ग्राम व क्षेत्र वासियों ने कथा को प्रेम पुरवक सुनी और कथा सुनने का जोरदार तालियां बजाकर उत्साहीत हो उठे ग्राम व क्षेत्र वासी श्रीमद् भागवत कथा में सेंकड़ों की संख्या में पहुंचे कथा सुनने के लिए ग्राम व क्षेत्र वासी प्राचीन मां शन्नो देवी मंदिर के संरक्षक व पुजारी राम स्वरूप जी के सहयोग से सम्पन्न हुई श्रीमद् भागवत कथा।