कार को पत्थरों के सहारे खड़ी करके आगे के दोनों टायर चुरा ले गए चोर
निष्पक्ष जन अवलोकन! सोनूवर्मा! सिंगरौली/विंध्य नगर थाना क्षेत्र में चोरों ने सडक़ किनारे खड़ी सफारी गाडी के दो टायर चोरी कर लिए। जानकारी के अनुसार विंध्य नगर थाना क्षेत्र के mig 60 के सामने खड़ी सफारी गाडी के दो टायर रिम समेत चोर चुरा कर ले गए और गाड़ी को पत्थरों पर टिका गए। गाड़ी के मालिक संजय तिवारी ने बताया कि उन्होंने बुधवार रात को रोज की तरह अपनी सफारी गाडी सडक़ किनारे घर के सामने खड़ी की। गुरु वार सुबह अपने काम पर जाने के लिए जब वह अपनी सफारी गाडी के पास आए तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने देखा कि उन की सफारी गाड़ी के दोनों टायर ही रिम समेत गायब हैं। वह पत्थरों पर टिकी है। हैरत तो इस बात की है कि कार के दोनों टायर रिम समेत ही चोरी कर लिए गए हैं। चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वह सडक़ किनारे खड़ी कारों के टायर भी नहीं छोड़ रहे हैं। गाड़ी के मालिक ने बताया कि उन का करीब 40 से 50 हजार रुपए का नुकसान हो चुका है। गाड़ी मालिक द्वारा तुरंत इस चोरी की सूचना थाना विंध्य नगर में दी गई हैं।