सड़क हादसे में युवक की मौत डीजे बजाने की कह कर गया था घर से

सड़क हादसे में युवक की मौत डीजे बजाने की कह कर गया था घर से

निष्पक्ष जन अवलोकन 

राहुल शर्मा 

मथुरा/गोवर्धन के एक दर्दनाक हादसे में डीजे बजाने वाले 21 वर्षी युवक की मौत हो गई। मंगलवार की रात को अडीग बाईपास पर मिले खून से लटपट शव की पहचान फराह थाना क्षेत्र के निवासी लीलाधर के रूप में हुई है ‌। पुलिस केअनुसार, लीलाधर एक टेंट कारोबारी के यहां मजदूरी करता था और डीजे बजाने का काम भी करता था। सोमवार की शाम को वह गोवर्धन में एक वैवाहिक समारोह में डीजे बजाने के लिए गया था, लेकिन वापस नहीं लोटा। मंगलवार की रात करीब दो ढाई बजे गस्त कर रहे पुलिस को अडीग कस्बे के बाईपास के डिवाइडर पर एक युवक का शव मिला। पुलिस सब की पहचान नहीं कर पाई उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाद में सोशल मीडिया पर मृतक का फोटो वायरल होने के बाद परिजनों ने थाने और पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शव की पहचान की। शव को देखते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे। पुलिस ने इस घटना को सड़क दुर्घटना बताया है और मामले की जांच कर रही है। गांव में माहौल गम में हो गया।