खेरागढ़ के पीपलखेड़ा में युवती ने फांसी लगाकर दी जान

खेरागढ़ के पीपलखेड़ा में युवती ने फांसी लगाकर दी जान

निष्पक्ष जन अवलोकन। कमलेंद्र सिंह (शिवम् सिकरवार)आगरा। थाना खेरागढ़ के गांव पीपलखेड़ा में आज सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 24 वर्षीय लता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना सुबह करीब 8 बजे की है। लता की शादी 2019 में सुनील नामक युवक से हुई थी। बीती रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद लता ने यह कदम उठाया। सुबह जब परिवारवालों ने उसे फंदे पर लटका देखा, तो तुरंत उसे अस्पताल ले जाने का प्रयास किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। लता का मायका बमरौली कटारा के बगदा गांव में है। लता अपने पीछे दो छोटे बच्चों को छोड़ गई है। इनमें एक बेटा, जिसकी उम्र करीब एक साल है, और एक तीन साल की बेटी शामिल हैं। पुलिस को घटना की सूचना दी गई है, और मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में झगड़े को आत्महत्या का कारण माना जा रहा है, लेकिन पुलिस अन्य पहलुओं की भी गहनता से पड़ताल कर रही है।